भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज कई कारणों से हमेशा सुर्खियों में रहती है लेकिन जो इसका सबसे बड़ा कारण है वो है दो दिग्गज टीमों का सामना और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और मीडिया का आक्रामक रवैया। 6 दिसंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी लेकिन इसके पहले ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने फिर अपने पुराने अंदाज को दोहराना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया मेहमान खिलाड़ियों को निशाने पर लेने और मनोबल गिराने के लिए भी जानी जाती है। ऐसे में अपने इस कृत्य को जारी रखते हुए उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को डरा हुआ बल्लेबाज बताया है। हालांकि ऑस्ट्रेलियन फैंस को ये बात रास नहीं आ रही है और वो अपनी मीडिया को भी जमकर लताड़ रहे हैं।
खेल जगत की सबसे खूबसूरत बात यही है कि इसे सरहदों में बांट कर नहीं रखा जा सकता है। खेल प्रेमी के लिए हर खिलाड़ी एक समान ही होता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ही एक पत्रकार रिचर्ड हिंड ने एक फोटो साझा की जिसमें लिखा है कि मेहमान टीम ने अपने अनुरूप मैदानों को टेस्ट सीरीज के लिए चुना है। इसमें लिखा है कि भारत की टीम ब्रिसबेन जैसी पिचों पर बाउंसर से घबराती है साथ ही रात में टेस्ट मुकाबले खेलने से भी पीछे हटती है, टीम को अंधेरे से डर लगता है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसके बाद क्रिकेट फैंस यहां तक कि ऑस्ट्रेलियन फैंस ने भी इसे मीडिया का बचपना और खराब परंपरा बताया।
Anyone else tired of the childish and predictable mocking of visiting teams by Australian media? It’s become a boorish tradition that reflects poorly on our country.#AUSvIND pic.twitter.com/3bFgFSgaWZ
— Richard Hinds (@rdhinds) December 2, 2018
Well last time in Australia, Kohli made 4 hundreds and averaged 86.50, Vijay averaged 60.25, Rahane averaged 57 and Rahul in just his second Test made 110 at the SCG, so umm yeah I think they'll be fine.
— Brydon Coverdale (@brydoncoverdale) December 3, 2018
Particularly embarrassing when some erroneously believe it reflects the views of Australians. Respect the opposition is the first thing taught in Australian junior sport
— Matt Mitchell (@brismattm) December 2, 2018
इस पोस्ट पर काफी सारे आंकडे़ भी पेश किए जा रहे हैं जो इसे झूठा साबित कर रहे हैं। ब्रेडॉन नामक एक फैंस ने इसके जवाब में लिखा कि अगर पिछले दौरे को याद करें तो कोहली ने 86.50 के औसत से 4 शतक जड़े थे वहीं रहाणे और मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं कई फैंस ने इसकी जमकर आलोचना की है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही पत्रकार वार्ता में कप्तान कोहली ने कहा था कि अगर उन्हें कोई छेड़ेगा तो वो भी उसका जवाब देंगे। गौरतलब है कि मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया में भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।