ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रहे चुके माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के मामले में बुधवार को सिडनी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि उन्होंने सिडनी के उत्तरी समुद्री तट पर 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को हिरासत में लिया।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, ‘मंगलवार 12 अक्टूबर 2021 को कथित तौर पर हुई एक घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमान से जुड़े अधिकारियों ने कल जांच शुरू की।’
पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा कि,’पूछताछ के बाद पुलिस आज सुबह लगभग 9:20 बजे मैनली के एक घर में गई और 51 वर्षीय व्यक्ति से बात की। उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।’
आपको बता दें स्लेटर कुछ वक्त पहले अपने देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर निशाना साधते नजर आए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘मानवीय संकट के मुद्दे पर किसी प्रधानमंत्री का पर्दाफाश करना काफी अद्भुत है। भारत में मौजूद हर ऑस्ट्रेलियाई का डर और घबराहट असली है। आपका यहां प्राइवेट जेट से आना कैसा रहेगा, ताकि आप सड़कों पर पड़ी लाशों को देख सकें।’
स्लेटर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के हाथ खून से रंगे हैं। जिसके बाद सरकार ने उनके ऊपर अस्थाई तौर पर ऑस्ट्रेलिया स्थित अपने घर आने से रोक लगा दी थी। स्लेटर उस वक्त भारत में थे और देश में कोरोना चरम पर था।
इसके अलावा पिछले महीने उन्हें ‘Seven Network’ की क्रिकेट कमेंट्री टीम से हटा दिया था। इस ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर के साथ स्लेटर पिछले तीन सालों से जुड़े थे। ये सभी एक्शन उनके द्वारा पीएम पर निशाना साधने के बाद लिया गया था।
स्लेटर के करियर पर एक नजर
माइकल स्लेटर ने करीब एक दशक तक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखा था। 2004 में उन्होंने संन्यास लिया और उसके बाद वे फुल टाइम क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर बन गए। स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के 74 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए। वहीं, दाएं हाथ के इस ओपनिंग बल्लेबाज के नाम 42 वनडे मैचों में 24.07 की औसत से 987 रन भी दर्ज हैं।