Pakistan vs Australia 1st Test Playing 11, Pak vs Aus LIVE Score Updates: डेविड वार्नर-स्मिथ पर होगी नजर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Pakistan vs Australia, Pak vs Aus 1st Test Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Live Cricket Score Online: ऑस्ट्रेलिया टीम की मजबूती की बात करें तो डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ उसकी बल्लेबाजी की धार हैं जबकि गेंदबाजी में भी हेजलवुड और स्टार्क अच्छी लय में दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमें आज यानी कि 21 नवंबर को ब्रिसबेन में खेलेंगी। ये दौरा मेहमान टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था और उसे टी20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये टेस्ट सीरीज उसके लिए कई मायनों में अहम होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया टीम की मजबूती की बात करें तो डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ उसकी बल्लेबाजी की धार हैं जबकि गेंदबाजी में भी हेजलवुड और स्टार्क अच्छी लय में दिख रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सुधार की जरूरत है। इस पहले मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
पाकिस्तानः अजहर अली (c), शान मसूद, हारिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिज़वान (wk), मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, इमरान खान, नसीम शाह।
ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, जो बर्न्स, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (c / wk), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Highlights