Australia tour of India 2022: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border – Gavaskar Test Series) के लिए भारत आने की तैयारी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के रवाना होने से पहले सोमवार को उन्होंने कॉफी बैग से भरे अपने एक लगेज बैग की फोटो ट्वीट की। 28 साल के क्रिकेटर ने लिखा वह कुछ किलो कॉफी भी भारत के लिए आ रहे हैं। अंदाजा लगाएं कि कितने बैग होंगे।
दिनेश कार्तिक ने किया कमेंट
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के ट्वीट पर टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)ने मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि दोस्त भारत में भी आपको अच्छी कॉफी मिलेगी। इसपर एक यूजर ने लिखा कि भारत में उतनी ही अच्छी कॉफी मिलती है, जितनी ऑस्ट्रेलिया में मसाला चाय।
पहली बार भारत दौरे पर आएंगे मार्नस लाबुशेन
बता दें कि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) पहली बार भारत दौरे (India Tour) पर आएंगे। 33 टेस्ट की 56 पारियों में 59.43 के औसत से उन्होंने 3150 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। 2 दोहरे शतक भी उनके नाम हैं। 215 उनका सर्वोच्च स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वर्तमान में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबज हैं।
साल 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम साल 2004 के बाद से भारत (India) में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई में वह 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। पहला टेस्ट 9-13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैट नई दिल्ली में 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा।