Ricky Ponting Heath Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को तबीयत खराब होने के बाद एहतियात के तौर पर पर्थ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Auatralia) के बीच पहले टेस्ट सीरीज के दौरान सेवन नेटवर्क की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। इसी दौरान शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पहले टेस्ट में कॉमेंट्री करते हुए बिगड़ी तबीयत (Health Scare while Commentating in the First Test)
डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार पोंटिंग के सहयोगियों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अस्वस्थ महसूस होने के कारण एहतियाती जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अगले सत्र में टिप्पणी नहीं कर सके। पोंटिंग को पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच के आसपास अस्पताल ले जाया गया और वह अगले सत्र में कॉमेंट्री नहीं करेंगे।
चैनल 7 के प्रवक्ता ने कहा कि रिकी पोटिंग की तबीयत ठीक नहीं हैं और इसी वजह से वह तीसरे दिन बाकी बचे हुए सेशन में कॉमेंट्री नहीं करेंगे। अभी यह भी पता नहीं है कि पोंटिंग बचे हुए दिन में कॉमेंट्री करेंगे या नहीं। ऐसा अभी कहा जा रहा है कि पोंटिंग को कार्डिएक अटैक हुआ है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। 47 वर्षीय पोंटिंग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते है।
रिकी पोंटिंग का करियर (Ricky Ponting’s career)
रिकी पोंटिंग की गिनती ऑस्ट्रेलिया ही नहीं विश्व क्रिकेट के महान कप्तानों में होती है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीती थी। बतौर बल्लेबाज इंटरनेशल क्रिकटे में वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उन्होंने 41 और वनडे क्रिकेट में 30 शतक जड़े हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कॉमेंट्री के अलावा कोचिंग की भूमिका में नजर आते हैं। आईपीएल में वह ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं।
साल 2012 में रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने पूरे करियर में 168 टेस्ट और 375 वनडे मैच खेले। जिसमें क्रमशः 13378 और 13704 रन बनाए।