scorecardresearch

दुबई में टॉस हारना, मैच गंवाना: आखिरी 27 में 24 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, भारत यहां 2021 से 5 में एक में ही कर पाया लक्ष्य का बचाव

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की ही बात करें तो इस मैदान पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं। उनमें से 5 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। सिर्फ भारत ही इस मैदान पर एक मैच में लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर पाई है।

Asia Cup Ind vs Sl Ind vs Pak Toss Boss Dubai India Pakistan Sri Lanka Afghanistan
भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार गई। (सोर्स- ट्विटर/बीसीसीआई)

ASIA CUP 2022, TOSS IS BOSS ON DUBAI INTERNATIONAL CRICKET STADIUM: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है। अब चमत्कार ही उसे फाइनल में पहुंचा सकता है। भारत की हार के बाद ‘रोहित ब्रिगेड’ की क्षमता और प्रतिभा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

टीम सेलेक्शन को लेकर भी तरह-तरह की बाते हो रही हैं। हालांकि, जो एक बड़ा फैक्ट है, शायद उसे सभी नजरअंदाज कर रहे हैं। वह है टॉस का मामला। दुबई में करीब 90 फीसदी मुकाबलों में टॉस बॉस की भूमिका में रहता है।

दुबई के मैदान पर खेलने वाली हर टीम की ख्वाहिश लक्ष्य का पीछा करने की होती है। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनती है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 27 में से 24 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

एशिया कप 2022 की ही बात करें तो इस मैदान पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं। उनमें से 5 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। भारत ने इस मैदान पर एक मैच में लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। हालांकि, वह मुकाबला हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ था। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग ने भी उस मैच में बाद में बल्लेबाजी करते हुए 150 से ज्यादा रन बनाए थे।

टीम इंडिया की बात करें तो उसने इस मैदान पर 2021 से अब तक 8 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उसने 5 में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी है। उन 5 मुकाबलों में से भारत सिर्फ एक ही जीत (हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ) पाया है। अन्य 4 में उसे हार ही झेलनी पड़ी है। उसे इस मैदान पर तीन बार लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिला और उसने तीनों में ही जीत हासिल की।

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का भी कहना है कि दुबई में टॉस एक बड़ा फैक्टर है। उन्होंने 7 सितंबर 2022 को भारत की श्रीलंका के खिलाफ हार को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘इसे देखने के दो तरीके हैं। ए: घबराने की जरूरत नहीं है। हम 3 प्रमुख खिलाड़ियों को मिस कर रहे थे+दुबई में टॉस एक बड़ा फैक्टर है। बी: प्रमुख खिलाड़ियों के आराम करने के बावजूद हम अक्सर द्विपक्षीय जीत हासिल करते हैं, तो मल्टी-टीम इवेंट में क्यों नहीं? सोचिए?’ उन्होंने अपने ट्वीट को #AsiaCupT20 पर टैग भी किया।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 07-09-2022 at 16:33 IST
अपडेट