विमेंस एशिया कप 1 से 16 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में खेला जाएगा। सात टीमें इसका हिस्सा होंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई ये टीमें हैं। इनके बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार 1 अक्टूबर को बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मैच से होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इसी दिन श्रीलंका से होगा। टूर्नामेंट में हरमन की निगाहें टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज से आगे निकलने पर होंगी।
एशिया कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। साल 2004 से 2018 के बीच सात बार इसका आयोजन हुआ है और टीम 6 बार चैंपियन बनी है। एशिया कप का 8वां सत्र टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। साल 2012 से यह इसी फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इससे पहले साल 2004, 2005, 2006 और 2008 में यह वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। साल 2018 में क्वालालंपुर में भारत को हराकर बांग्लादेश की टीम चैंपियन बनी थी। साल 2020 में टूर्नामेंट का आयोजन कोरोना से नहीं हुआ था। इसके 2021 तक स्थगित कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।
7 अक्टूबर को भारत – पाकिस्तान मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर सबकी निगाहें होंगी। यह मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है। टीम 12 में से 10 मैच जीती है। वह इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद बांग्लादेश पहुंची है। उसने इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज 3-0 जीती थी, लेकिन टी20 सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
हरमनप्रीत के पास मिताली से आगे निकलने का मौका
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर होगा। टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली के नाम है। उन्होंने साल 2012 से 2018 के बीच 10 मैचों की 10 पारियो में 402 रन बनाए। वहीं हरमन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 307 रन बनाए हैं। यानी अगर वह टूर्नामेंट में 96 रन बना लेती हैं तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएंगी। पाकिस्तान की बिस्माह मरूफ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 243 रन बनाए हैं।