scorecardresearch

फॉर्म में लौटे, लेकिन पाकिस्तान…, शाहीन अफरीदी के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की विराट कोहली के लिए दुआ

शादाब खान से पूछा गया कि कुछ पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं कि विराट कोहली को लेकर अब गेंदबाजों में डर नहीं है, क्या यह बात सही है? उन्होंने जवाब दिया कि पूर्व क्रिकेटर इस तरह की टिप्पणी करते हैं क्योंकि वे अब नहीं खेलते हैं।

Virat Kohli 100 T20 International Match Ind vs Pak India vs Pakistan INDIA PAKISTAN
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही तीनों फॉर्मेट में 100-100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में रविवार को भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने खराब फॉर्म से गुजर रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की प्रशंसा की। उन्होंने विराट के फॉर्म में लौटने और शतक जड़ने की दुआ की। साथ ही कहा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं होना चाहिए। खान मौजूदा पाकिस्तानी टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं।

शादाब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर कहा, “मैं दुआ करता हूं कि वह पुराने रंग में लौट आएं। वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जो मानक तय किए हैं… वे ऐसा महसूस कराते हैं जैसे वह आउट ऑफ फॉर्म हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि वह शतक बनाए, लेकिन हमारे खिलाफ नहीं, बल्कि इस टूर्नामेंट में किसी और टीम के खिलाफ।”

हम नहीं चाहते कि वह हमारे खिलाफ बड़ी पारी खेलें

इस दौरान शादाब खान से पूछा गया कि कुछ पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं कि विराट कोहली को लेकर अब गेंदबाजों में डर नहीं है, क्या यह बात सही है? उन्होंने जवाब दिया कि पूर्व क्रिकेटर इस तरह की टिप्पणी करते हैं क्योंकि वे अब नहीं खेलते हैं। उन्होंने कहा, “वे (पूर्व क्रिकेटर) अब नहीं खेलते हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि उनसे (विराट कोहली) कोई नहीं डरता। वह दिग्गज हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह जब भी आते हैं तो आप थोड़े डरे हुए होते हैं क्योंकि वह एक बड़े खिलाड़ी हैं। हम नहीं चाहते कि वह हमारे खिलाफ बड़ी पारी खेलें।”

टी 20 विश्व कप 2021 के बाद पहली बार मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2021 के बाद पहली बार मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को एक ग्रुप मैच में 10 विकेट से हराया था। 33 वर्षीय कोहली जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद पहली बार एशिया कप में वापसी करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच उनका 100वां टी20 मैच होगा।

शतक का लंबा इंतजार

बता दें कि कोहली जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच, दो टी20ई और दो एकदिवसीय मैचों में कुल मिलाकर केवल 76 रन बना सके थे। इस दौरान उन्होंने इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनको शतक लगाए 1000 से ज्यादा दिन हो गए हैं। वह नवंबर 2022 के बाद से शतक नहीं जड़ पाए हैं। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज में आराम के बाद वह एशिया कप में मैदान पर उतरेंगे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-08-2022 at 11:38 IST
अपडेट