अमांडा स्टैवले (Amanda Staveley) को 2009 की शुरुआत में फुटबॉल जगत को हिला देने वाली खूबसूरत महिला की संज्ञा दी गई थी। उन्होंने मिडिल-ईस्ट के अरबपतियों को फुटबॉल क्लब खरीदवाने में वित्तीय बिचौलिए की भूमिका अदा की थी। ग्यारह साल बाद वे फिर चर्चा में हैं। अमांडा स्टैवले ने फिर से फुटबॉल क्लब के अधिग्रहण करने में अपनी दबंगई साबित की है। वे जल्द ही इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुटबॉल क्लब न्यूकैसल यूनाइटेड की नई मालकिन हो सकती हैं। अमांडा का मॉडलिंग की दुनिया से भी नाता रह चुका है।
बता दें कि इस बारे में अब तक न्यूकैसल यूनाइटेड या अमांडा की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। माइक एश्ले ने 2017 में क्लब बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं। खबरें हैं कि माइक एश्ले 300 मिलियन पौंड (करीब 2900 करोड़ रुपए) में इसे बेचने को तैयार हो गए हैं। यानी स्टैवले फुटबॉल की नई फर्स्ट लेडी बनने वाली हैं।
यॉर्कशायर में जन्मीं 47 साल की स्टैवले की सफलता की कहानी किसी फिल्म जैसी है। वे कभी डिमेंशिया से पीड़ित थीं। उन्हें Huntington (हनटिंग्टन) की बीमारी का पता था। हनटिंग्टन बीमारी में मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाएं टूटने लगती हैं। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। यही नहीं, फुटबॉल की दुनिया में कदम रखने से पहले अमांडा और रैंडी एंडी प्रिंस एंड्रयू के बीच रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि, दो साल बाद इस 6 फीट ऊंची पूर्व मॉडल ने प्रिंस एंड्रयू के साथ शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें अपने नाम के आगे रॉयल लगाना पसंद नहीं था, क्योंकि रॉयल बनने के साथ ही उनकी स्वतंत्रता भंग हो जाती।
2000 में, स्टैवले ने 10 मिलियन पाउंड में कैंब्रिज साइंस पार्क में Q.ton नाम का एक हेल्थ क्लब, जिम, रेस्तरां और कॉन्फ्रेंस सेंटर लॉन्च किया था। एक साल बाद, उनकी मुलाकात प्रिंस एंड्रयू से हुई। प्रिंस एंड्रयू उस समय ब्रिटेन के ट्रेड एम्बेस्डेर थे। प्रिंस एंड्रयू जॉर्डन के तत्कालीन किंग अब्दुल्ला के साथ साइंस पार्क गए थे। उनके साथ कई अन्य निवेशक भी थे। वहीं स्टैवले और प्रिंस एंड्रयू पहली बार एक दूसरे से मिले थे। प्रिंस एंड्रयू स्टैवले की सुंदरता और बुद्धिमता से इतना प्रभावित हुए कि उन्हें तुरंत ही उनका फोन नंबर ले लिया। बाद में दोनों डेटिंग करने लगे।
यह रिश्ता दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद था। एक ओर अमांडा को एंड्रयू के कॉन्टेक्ट बुक के रूप में पेश किया जाता था, जबकि कथित तौर पर प्रिंस ने स्टैवले को अपने इनर सर्किल में शामिल कर लिया था। रिपोर्टों के मुताबिक, प्रिंस एंड्रयू ने उन्हें “बेब” कहा था। उन्होंने स्टैवले को रैसी (उत्तेजक) टेक्स्ट मैसेज और ईमेल भेजे थे।