इंग्लैंड दौरे में खराब प्रदर्शन, फिर भी अजिंक्य रहाणे को मिल गई इस टीम की कमान
अजिंक्य रहाणे 50 टेस्ट की 86 पारियों में 9 बार नाबाद रहते 3150 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक, 14 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 90 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए रहाणे 2962 रन बना चुके हैं।

अजिंक्य रहाणे को विजय हजारे ट्रॉफी के सीमित ओवर टूर्नामेंट के लिए मुंबई की की कमान सौंपी गई है। रहाणे हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से वापस लौटे हैं। इंग्लैंड में रहाणे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जहां उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 257 रन बनाए। इस दौरान रहाणे दो ही फिफ्टी लगा सके।
अजिंक्य रहाणे 50 टेस्ट की 86 पारियों में 9 बार नाबाद रहते 3150 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक, 14 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 90 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए रहाणे 2962 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रहाणे 3 सेंचुरी और 24 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 20 मुकाबलों में वह 1 अर्धशतक की मदद से 375 रन बना चुके हैं।
मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में शामिल है जो इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को बड़ौदा के खिलाफ करेगी। मुंबई क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के उप कप्तान होंगे, जिनकी एशिया कप के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अनदेखी की थी। रहाणे भी एशिया कप टीम में जगह नहीं बना सके, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी मुंबई के एक अन्य खिलाड़ी रोहित शर्मा कर रहे हैं। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी टीम का हिस्सा हैं। मुंबई को लीग चरण के मैचों में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है।
टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), पृथ्वी शॉ, जय बिस्ता, सूर्य कुमार यादव, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, शिवम दुबे, आकाश प्रकार, धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, रॉयस्टॉन डियास।