BCCI not to extend Paddy Upton Tenure: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति (Chetan Sharma led Selection Panel) की छुट्टी हो गई थी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन (Paddy Upton) का कार्यकाल न बढ़ाने का फैसला किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) अगले हफ्ते तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे (India Tour of Bangladesh) पर जाने वाली है। अपटन टीम के साथ दौरे पर नहीं जाएंगे।
53 वर्षीय पैडी अपटन (Paddy Upton) को बीसीसीआई (BCCI) ने इस जुलाई में टीम इंडिया के साथ जोड़ा था। टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए मेंटल कंडीशनिंग कोच रखने का अनुरोध किया था। पैडी अपटन (Paddy Upton) ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies) से अपनी सेवाएं शुरू कीं और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पूरा होने तक टीम का हिस्सा बने रहने वाले थे।
सुनील गावस्कर ने की थी पैडी अपटन की आलोचना (Sunil Gavaskar slammed Paddy Upton)
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान भारत के सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टूर्नामेंट में संघर्ष कर रहे केएल राहुल के साथ कुछ नहीं करने के लिए पैडी अपटन (Paddy Upton) की काफी आलोचना की थी। भले ही इस बार पैडी अपटन (Paddy Upton) का कार्यकाल निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ है, लेकिन वह भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के साथ जुड़े हुए थे। तब टीम इंडिया के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने उन्हें चुना था। उन्होंने दबाव में टीम के अच्छा प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पैडी अपटन 2008 से 2011 तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे (Paddy Upton worked with Team India during 2008-2011)
भारतीय टीम के साथ अपने पहले कार्यकाल के 2008 से 2011 के दौरान पैडी अपटन (Paddy Upton) ने मेंटल कंडीशनिंग कोच और स्ट्रेटजिक लीडरशिप कोच की भूमिका में काम किया। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सहित कई खिलाड़ियों के साथ अच्छा संबंध बना लिया था। भारत उस अवधि के दौरान कुछ समय के लिए टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहा। बाद में द्रविड़ और अप्टन ने आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ कोच के रूप में काम किया।
आईपीएल में भी किया है काम (Worked in IPL)
2011 विश्व कप (2011 World Cup) के बाद अपटन दक्षिण अफ्रीकी टीम से परफॉर्मेंस डायरेक्टर के तौर पर जुड़े और 2014 तक उस भूमिका में रहे। पैडी अपटन (Paddy Upton) ने कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ काम किया है। उन्होंने पुणे वारियर्स (PWI), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के मुख्य कोच के तौर पर काम किया। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और बिग बैश लीग (BBL) में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalanders) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) को भी कोचिंग दी है।