Afghanistan vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने पर बधाई दी। साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों के हुनर की भी जमकर तारीफ की। शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि अगर पठान और बंगाली अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में इकट्ठा करके लगाएं तो वे दुनिया की सबसे बड़ी कौमें बन सकती हैं।
शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि जब अफगान बहुत अच्छा करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि अफगानिस्तान को अच्छी खबर की हमेशा जरूरत रहती है। शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं अफगानिस्तान और अफगान लोगों के साथ हूं। मेरे पास अफगानिस्तान से बहुत फोन आते हैं। जब मेरे पास फोन आते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है। मैं खुद काबुल आना चाहता हूं। कई बार आना चाहता हूं, लेकिन मुझे कभी मौका मिला नहीं। लेकिन इंशाल्लाह वह समय भी आएगा।’
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। अगर पठान और बंगाली अपनी ऊर्जा को सही दिशा दें तो वे दुनिया के अग्रणी समुदाय बन सकते हैं, क्योंकि दोनों में अतिवाद है। अगर चरमपंथ को परिपक्वता के साथ सकारात्मक रूप से दिशा दी जाए तो वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पठान भाई जीते हैं।’
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान को भी जोरदार वापसी करने और अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने परिपक्व क्रिकेट खेलकर जीत हासिल की। शोएब अख्तर ने काबुल जाने और अपने अफगान दोस्तों से मिलने की भी इच्छा जताई।
शोएब अख्तर ने कहा, मजबूत वापसी करें। आप अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देना सुनिश्चित करें। यह मुश्किल लग सकता है, लेकिन अफगानिस्तान ने बहुत टफ क्रिकेट खेली है। उन्हें पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीतते देखकर अच्छा लगा। वैसे पिछले साल एशिया कप के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस का अफगान प्रशंसकों के साथ अलग ही तरह का अनुभव रहा था।
शोएब अख्तर ने तब अफगानिस्तान के फैंस पर अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बाद हिंसा करने का आरोप लगाया था। हालांकि, उनकी टिप्पणी के जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीक स्टैनिकजई ने अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर यह दर्शाने की कोशिश की थी कि हिंसा के लिए अफगान प्रशंसक जिम्मेदार नहीं थे। इसके बाद शोएब अख्तर ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी।