अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बड़ा बुरा हाल हुआ। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे कि बाबर आजम, मो. रिजवान व शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। टीम की कप्तानी बाबर आजम की जगह शादाब खान के हाथों में है। टी20 सीरीज के इस पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 92 रन ही बना पाई। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का ये सबसे कम स्कोर रहा।
पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं छू पाया 20 रन का आंकड़ा
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस टीम के बड़े स्कोर के इरादे पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए मो. हैरिस 6 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब 17 रन पर आउट हो गए। तीसरे नंबर के बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं चौथे नंबर के बल्लेबाज तैयब ताहिर ने टीम के लिए 16 रन का योगदान दिया।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर आजम खान भी रन का खाता नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। छठे नंबर के बल्लेबाज ईमाद वसीन ने 18 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शादाब खान 12 रन पर निपट गए। फहीम अशरफ और नसीम शाह ने दो-दो रन बनाए जबकि जमान खान 8 रन तो वहीं एहसानुल्लाह 6 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी, मुजीब और मो. नबी ने दो-दो विकेट लिए जबकि अजमतुल्लाह, राशिद खान और नवीन-उल-हक को एक-एक सफलता मिली।
टी20 इंटरेनशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने बनाया सबसे कम स्कोर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम ने पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर (92 रन) बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में सबसे कम स्कोर (74 रन) बनाया था जबकि ये पाकिस्तान का टी20 क्रिकेट में पांचवें सबसे कम स्कोर रहा।
टी20आई में पाकिस्तान के पांच सबसे कम स्कोर
74 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2012
82 रन बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2014
83 रन बनाम भारत, मीरपुर, 2016
89 रन बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ, 2010
92 रन बनाम अफगानिस्तान, शारजाह, 2023