ट्विटर पर पत्रकार से भिड़ गए आकाश चोपड़ा, मां-बहन की ‘गाली’ को लेकर कहा- सोच बदलो तभी उत्कृष्ट भारत बनेगा
राजस्थान के राहुल तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन बनाए। वे अपनी पारी में 23 गेंद तक क्रिकेट फैंस के निशाने पर थे। दरअसल, उस दौरान वे 23 गेंद पर सिर्फ 17 रन बना सके थे। इसके बाद अगले आठ गेंद पर उन्होंने 8 गेंद पर 6 छक्के लगा दिए तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।

आईपीएल के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में राजस्थान के राहुल तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन बनाए। वे अपनी पारी में 23 गेंद तक क्रिकेट फैंस के निशाने पर थे। दरअसल, उस दौरान वे 23 गेंद पर सिर्फ 17 रन बना सके थे। इसके बाद अगले आठ गेंद पर उन्होंने 8 गेंद पर 6 छक्के लगा दिए तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। इसी बीच भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा एक पत्रकार से ट्विटर पर भिड़ गए।
दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद मशहूर पत्रकार सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘17वें ओवर तक मां-बहन से अलंकृत शब्दावली का भंडार झेल रहे तेवतिया ने 18वें ओवर में पंजाब की माँ दी-बहन दी कर दी। गजबे है।’’ सुशांत इंडिया टीवी और न्यूज 24 के लिए भी काम कर चुके हैं। आकाश ने उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘सुशांत जी, बाप-भाई क्यों नहीं? क्यों बहन-बेटी-माँ से अलंकृत शब्दावली को आप भी वैधता प्रदान कर रहे है? याद दिला दें कि कल ‘daughters day’ भी था। एक तरफ उनको हम सोशल मीडिया पर प्यार और सम्मान देते हैं, और दूसरी तरफ यह।’’
आदरणीय मोदी जी को कहते सुना कभी? उन्होंने बोला अपनी सोच बदलो तो समाज बदलेगा। आप पत्रकार है…समाज की सोच को बदलने की आवाज़ है आप के पास।आप आग में घी का काम ना करके पानी का काम करें तो कितना उत्कृष्ट भारत बनेगा।पर एक और ज्ञानी ने बोला—भैंस के आगे बीन बजाना व्यर्थ है। समझ गया मैं https://t.co/trvHKK6SCd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 28, 2020
इसके बाद सुशांत ने आकाश को जवाब देते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘आकाश भाई,आप/आपके साथी क्रिकेटर मैच में कितनी बार बाप-भाई बोलते थे या बोले हैं? जिस ट्वीट में कोई गाली लिखी भी नहीं लेकिन मां-बहन सुनते ही लोग सीधे उसे गाली ही समझे कुछ और नहीं वो अपने आप में बताने के लिए काफी है कि समाज की सोच क्या है। मेरे ट्वीट के पहले और बाद भी कुछ नहीं बदला।’’
आकाश ने फिर से उनसे जवाब दिया और इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘बाक़ी लोगों का पता नहीं पर आप मुझे ना तो सुने होंगे और ना ही कभी सुनेंगे। माँ बहन या बाप भाई।और समाज का तो पता नहीं, आपकी सोच का पता जरूर चल गया।’’
DC vs SRH Playing 11, IPL 2020 Live Score Updates:
सुशांत ने आकाश को जवाब देते हुए फिर से लिखा, ‘‘समाज का पता नहीं? विराट/रोहित को गाली देते देखे नहीं क्या लाइव मैच में?हर वेब सीरीज़ में भर भरकर गालियां होती हैं कहकर कि समाज का आईना हैं, देखे नहीं क्या? कभी BCCI को भी बोलिए कि शॉर्ट स्कर्ट में चीयर लीडर क्यों नचाते हो ‘आपकी सोच का पता चल गया’। मेरी सोच से पहले ट्वीट तो समझ लेते।’’
IPL 2020 Live Score, DC vs SRH Live Cricket Score Online:
आकाश ने इसका उत्तर भी दिया और लिखा, ‘‘आदरणीय मोदी जी को कहते सुना कभी? उन्होंने बोला अपनी सोच बदलो तो समाज बदलेगा। आप पत्रकार है…समाज की सोच को बदलने की आवाज़ है आप के पास।आप आग में घी का काम ना करके पानी का काम करें तो कितना उत्कृष्ट भारत बनेगा।पर एक और ज्ञानी ने बोला—भैंस के आगे बीन बजाना व्यर्थ है। समझ गया मैं।’’