शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया। सुनील नरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपना अभियान शुरू करने से पहले 7 में सभी मेडन ओवर फेंककर 7 विकेट लिए। दिलचस्प बात यह है कि सुनील नरेन यह इतिहास भारत के लिए फ्लाइट में देरी होने के कारण रच पाए।
सुनील नरेन अपनी केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए भारत रवाना होने वाले थे, लेकिन उनकी फ्लाइट में देरी हो गई। इसके बाद उन्होंने टी एंड टी क्रिकेट बोर्ड प्रीमियरशिप डिवीजन I में खेला और चमत्कार कर दिया। सुनील नरेन ने पोर्ट-ऑफ-स्पेन के सेंट क्लेयर में क्वींस पार्क ओवल में क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब I की ओर से खेलते हुए क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ यह चमत्कारी स्पेल डाला।
कैरेबियाई क्रिकेटर सुनील नरेन क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब I की ओर से खेलते हुए अपने पिछले 3 मुकाबलों में 31 विकेट चटका चुके थे। इसमें चार बैक-टू-बैक पांच विकेट शामिल थे। सुनील नरेन ने ताजा मुकाबले में क्लार्क रोड यूनाइटेड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से परेशान कर दिया और कुल 7 मेडन ओवर फेंककर 7 विकेट चटकाए।
सुनील नरेन के प्रदर्शन से सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई विपक्षी टीम
सुनील नरेन के इस चमत्कारिक प्रदर्शन से क्लार्क रोड यूनाइटेड की टीम 24 ओवर में सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई। जवाब में क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब I ने 3 विकेट पर 268 रन पर बनाकर पारी घोषित कर दी। यह महज इत्तेफाक ही था कि सुनील नरेन की उड़ान में देरी हो गई और उन्होंने मैच खेला।
कैरेबियाई दिग्गज ILT20 (इंटरनेशनल लीग टी20) में अबुधाबी नाइट राइडर्स के कप्तान थे। हालांकि, उनका और उनकी फ्रेंचाइजी का आईएलटी20 में प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। अबुधाबी नाइट राइडर्स ने कुल 10 लीग मैच में सिर्फ एक मैच जीता था। ऐसे में ताजा प्रदर्शन निश्चित रूप से सुनील नरेन का आत्मबल बढ़ाने वाला होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2023 में एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। एक अप्रैल को डबल हेडर है और केकेआर बनाम पंजाब किंग्स का मैच दोपहर में खेला जाना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 सीजन के लिए अनुपलब्ध रहते हैं तो सुनील नरेन को केकेआर की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।