विराट कोहली ने खास अंदाज में किया मोहम्मद अजहरुद्दीन का RCB में स्वागत, केरल के विकेटकीपर ने खुद किया खुलासा
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2021 में ग्रुप ई में मुंबई के खिलाफ मैच में 9 चौके और 11 छक्के की मदद से 54 गेंद में नाबाद 137 रन बनाए थे। उसके बाद ही केरल का यह युवा विकेटकीपर लाइमलाइट में आया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए 18 फरवरी को हुई नीलामी (AUCTION) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) नें केरल के विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा। इसके साथ ही Royal Challengers Bangalore (RCB) ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का विराट कोहली के साथ खेलने का सपना भी पूरा कर दिया।
मोहम्मद अजहरुद्दीन पिछले महीने खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2021 में महज 37 गेंद में शतक लगा दिया था। किसी बल्लेबाज द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज शतक है। वह शतक लगाने के बाद ही मोहम्मद अजहरुद्दीन लाइमलाइट में आए थे। स्पोर्ट्सकीड़ा की खबर के मुताबिक, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर में चुने जाने के बाद बताया कि जैसे ही आईपीएल ऑक्शन (आईपीएल नीलामी) खत्म हुआ, उसके दो मिनट बाद ही कप्तान विराट कोहली का उनके पास संदेश आया था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया, ‘नीलामी पूरी होने के दो मिनट बाद मेरे पास एक मैसेज आया। उसमें लिखा था, वेलकम टू RCB, ऑल द बेस्ट, विराट हेयर (मैं विराट हूं, आरसीबी में आपका स्वागत है, आगे के लिए शुभमकामनाएं)। यह मैसेज पढ़ने के बाद मैं काफी इमोशनल हो गया। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। अब मैं काफी खुश हूं, क्योंकि विराट भाई को मैं अपना क्रिकेट आइकन मानता हूं। मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं उनके साथ खेलूं। उसी टीम में जगह पाकर अब मैं काफी खुश हूं।’
View this post on Instagram
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2021 में ग्रुप ई में मुंबई के खिलाफ मैच में 9 चौके और 11 छक्के की मदद से 54 गेंद में नाबाद 137 रन बनाए थे। केरल ने वह मैच 8 विकेट से जीता था। मोहम्मद अजहरुद्दीन की यह पारी किसी भारतीय द्वारा टी20 में खेली गई तीसरी सबसे तेज शतकीय पारी है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘मैं आरसीबी का प्रतिनिधित्व करना चाहता था और यह आश्चर्यजनक है कि उन्होंने मुझे चुना है। कोहली भाई और एबी डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अलग ही अनुभव होगा। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यहां पहुंचने में मदद की।’