scorecardresearch

4 साल तक कचरा बीनकर पैसा जमा करता रहा 12 साल का बच्चा, इंग्लैंड में एशेज देखने का सपना हुआ पूरा

Ashes 2019: इस मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के खिलाड़ियों में तो उत्साह देखने को मिलता ही है, लेकिन फैंस के अंदर भी गजब का उत्साह देखने को मिलता है।

12 साल के मैक्स वेट (फोटो सोर्स-TWITTER)
12 साल के मैक्स वेट (फोटो सोर्स-TWITTER)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज अपने रोमांच के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इसके कई किस्से लोगों की जुबान पर रहते हैं। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के खिलाड़ियों में तो उत्साह देखने को मिलता ही है, लेकिन फैंस के अंदर भी गजब का उत्साह देखने को मिलता है। ऐसा ही एक किस्सा इस सीजन के एशेज में देखने को मिला है। एक 12 साल के बच्चे ने एशेज का मुकाबला देखने के लिए करीब 4 साल कचरा उठाकर पैसे बचाए। इस बच्चे का नाम मैक्स वेट है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये है कहानीः ये किस्सा शुरू होता है 2015 को जब वेट ने अपने होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनते देखा था। इसके बाद उसकी मां ने कहा कि 2019 में वो एशेज देखने के लिए इंग्लैंड जाएंगे, लेकिन उसके पिता ने डेमिएन वेट ने कहा कि अगर तुम 1500 डॉलर कमा लोगे, तो मैं तुम्हे इंग्लैंड ले चलूंगा। मैक्स और उसकी मां ने पैसे कमाने के लिए एक प्लान बनाया। दोनों हर वीकेंड पर पड़ोसियों के घर के सामने से कचड़े का डब्बा हटाने लगे और इसके लिए हर घर से 1 अमेरिकी डॉलर लेने लगे। करीब 4 साल की कोशिशों के बाद वेट ने उतना पैसा इकट्टा कर लिया कि उसे एशेज देखने का मौका मिल जाए।

 

इस दौरे पर वेट अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच ने उन्हें अपने बगल में बिठाकर मैच दिखाया। वहीं, इस बाबत उसके पिता ने कहा कि हर चीज की एक कीमत होती है और कुछ भी पाना आसान नहीं होता है। मैं ये बात वेट को समझाना चाहता है। अच्छा है कि वो ये बात सीख गया और ये उसके पूरी जिंदगी काम आएगी।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 06-09-2019 at 14:55 IST
अपडेट