WB Police SI Result 2018: प्रिलिम्स नतीजे घोषित, policewb.gov.in पर ऐसे करें चेक
WB Police SI Result 2018, West Bengal Police SI Prelims Result 2018: शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल एफिसयंसी टेस्ट (पीईटी) से गुजरना होगा। बता दें कि पीएमटी और पीईटी की परीक्षाएं 15 नवंबर 2018 से होने की उम्मीद है।

West Bengal Police SI Prelims 2018 परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट policewb.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल एफिसयंसी टेस्ट (पीईटी) से गुजरना होगा। बता दें कि पीएमटी और पीईटी की परीक्षाएं 15 नवंबर 2018 से होने की उम्मीद है।
West Bengal Police SI Prelims 2018 परीक्षा में जो उम्मीदवार बैठे हैं, अब वह अपने नतीजे policewb.gov.in पर नीचे बतााए तरीके से चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा राज्य भर स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अगर आपने भी यह परीक्षा दी है तो ऐसे नतीजे चेक करें:
policewb.gov.in वेबसाइट ओपन करें। आपको West Bengal Police SI Prelims 2018 Exam Result का लिंक मिलेगा। इस लिंक को क्लिक करें। लिंक को क्लिक करते ही आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल्स डालने होंगे। इसके बाद सब्मिट बटन दबाएं। इसके बाद नतीजे स्क्रीन पर आए जाएगा। आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।