UPSRTC Recruitment 2019: यूपी में कंडक्टर पदों के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन
UPSRTC Recruitment 2019: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने कंडक्टर पदों पर भर्ती निकाली है। यह वैकेंसी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली है। यूपीएसआरटीसी संविद कंडक्टर पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2019 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आगे जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी।
कुल रिक्तियां, योग्यता और आयु सीमा: संविदा कंडक्टर के लिए कुल खाली पदों की संख्या 111 है। जिसमें से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 44, ओबीसी के लिए 30, एससी के लिए 23 और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 14 है। यूपीएसआरटीसी संविद कंडक्टर पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ आईटीआई (ITI) है। साथ ही वैसे उम्मीदवार जो कंप्यूटर में ए-लेवल की ट्रेनिंग कर चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक को एनसीसी (NCC) में ‘बी’ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इस पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आवेदक उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: यूपीएसआरटीसी संविदा कंडक्टर पद के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को आवेदन शुल्क के तौर पर 200/- रुपए जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपए जमा करना होगा। विभागीय रिटायर्ड आवेदकों के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के संबंधित जानकारियों के लिए यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) की आधिकरिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर विजिट कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।