UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने माइंस ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC Mines Officer Recruitment 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 जनवरी 2022 से शुरू की जा चुकी है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, माइंस ऑफिसर के 16 पद, प्रिंसिपल के 1 पद, प्रोफेसर के 1 पद और रीडर के 1 पद शामिल हैं। माइंस ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, प्रिंसिपल पद के लिए 123100 रुपए से 215900 रुपए और प्रोफेसर पद के लिए 78800 रुपए से 209200 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
माइंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार UPPSC Mines Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 105 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।