UPPSC Recruitment 2020: यूपी में इन पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरी, 40 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई
UPPSC Recruitment 2020: यूपीपीएससी एसीएफ और आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित होने वाली है। पीपीएससी एसीएफ आरएफओ आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई 2020 है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) के पद के लिए और सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार जो यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2020 और यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ परीक्षा 2020 के लिए इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर 02 जून 2020 को या उससे पहले UPPSC ACF RFO PCS के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 04 जून 2020 है। PCS ACF RFO ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2020 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की गई थी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार “वन / रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा -2020 के सहायक संरक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि उन्हें संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 में उपस्थित होना है और उसमें पास होना होगा। वन / रेंज के सहायक संरक्षक का दूसरा चरण वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) और साक्षात्कार होगा। यूपीपीएससी पीसीएस एसीएफ आरएफओ भर्ती 2020 के तहत कुल 200 पद भरे जाने हैं। हालांकि, रिक्त पदों की संख्या समय के अनुसार बढ़ाई जा सकती है।
यूपीपीएससी एसीएफ और आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर सकता है। इसलिए उम्मीद है कि एएफसी आरएफओ लिखित परीक्षा की तारीख संशोधित की जाए। आयु सीमा की बात करें तो अलग अलग पदों के लिए कैंडिडेट्स की कम से कम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
UPPSC PCS ACF RFO 2020 आवेदन फीस
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / ओबीसी: परीक्षा शुल्क 100 रुपए और ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपए/ – कुल = 125 रुपए
एससी / एसटी: परीक्षा शुल्क 40 रुपए और ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपए कुल = 65 रुपए
विकलांग: परीक्षा शुल्क नहीं शुल्क + ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपए – कुल = 25 रुपए
भूतपूर्व सैनिक: परीक्षा शुल्क 40 रुपए और ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपए कुल = 65 रुपए