UPHESC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमिशन (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर 10 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को 8 अगस्त 2022 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
UPHESC Assistant Professor Vacancy 2022: इतने पद खाली
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, चित्रकला, गणित, दर्शनशास्त्र, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, मानव शास्त्र, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, हिंदी, सांख्यिकी, अन्य विज्ञान, विधि और वाणिज्य विज्ञान सहित अन्य विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
UPHESC Assistant Professor Eligibility: आवश्यक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 62 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट भी पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UPHESC Job Application 2022: इतना देना होगा शुल्क
उम्मीदवार UP Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर 10 अगस्त 2022 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।