टीचर भर्ती: यहां निकली है 10,000 पदों पर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश पीईबी ने 10 हजार असिस्टेंट टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन शिक्षकों की भर्ती प्राइमेरी स्कूल में स्पेशल एजुकेशन के लिए की जाएगी।

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन परिषद् टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। उत्तर प्रदेश पीईबी ने 10 हजार असिस्टेंट टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन शिक्षकों की भर्ती प्राइमेरी स्कूल में स्पेशल एजुकेशन के लिए की जाएगी। इस टीचर भर्ती में आरक्षण के नियमानुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी जाएगी। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और आप इन पदों के लिए योग्य भी हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट टीचर
पदों की संख्या- 10 हजार पद
पे- स्केल- अभी तय नहीं
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीऐड से कोई भी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए होने वाले टेस्ट में एलिजिबल होना आवश्यक है।
आयु सीमा- भर्ती में 21 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। साथ ही बोर्ड ने आरक्षण के नियमों के अनुसार कुछ वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट प्रदान की है। जिसके अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी वर्गे के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में ही काम करना होगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा, जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना है, जो कि परिषद के फेवर में बनाना होगा।
कैसे करें अप्लाई- इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म भरकर प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर दें। साथ ही फॉर्म के साथ डीडी लगाकर परिषद् के इलाहबाद मुख्यालय पर भेज दें।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 फरवरी 2017