SSC MTS Recruitment 2019: मल्टी टास्किंग पदों पर आवेदन आज से शुरू, ये है जरूरी जानकारी
SSC MTS Recruitment 2019 Official Notification: वे सभी छात्र जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें।

SSC MTS Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मल्टी टास्किंग या एमटीएस (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गये हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2019 है। हालांकि, उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 31 मई 2019 तक कर सकते हैं। वे सभी छात्र जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। छात्र अपना आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन टियर-I तथा टियर-II लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार होगा। टियर- I परीक्षा 2 जुलाई से 6 अगस्त, 2019 तक आयोजित की जाएगी और टियर- II परीक्षा आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 17 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। टियर- I परीक्षा MCQ- आधारित होगी जबकि टियर- II परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 22 अप्रैल 2019 से 29 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 29 मई 2019 (शाम 5.00 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2019 (शाम 5.00 बजे तक)
ऑफ़लाइन चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2019 (5.00 बजे तक)
चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 01 जून 2019
टियर- I परीक्षा की तिथि: 02 अगस्त 2019 से 06 सितम्बर 2019
टियर- II परीक्षा की तिथि: 17 नवम्बर 2019
आवश्यक अर्हताएं:
आयुसीमा: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु में छूट अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी।
आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को 100 रुपये का ऑनलाइन शुल्क देना होगा।
आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड / ई-आधार का प्रिंटआउट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल / कॉलेज आईडी कार्ड, कर्मचारी आईडी कार्ड (सरकारी / सार्वजनिक उपक्रम / निजी), जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
SSC MTS 2019 आवेदन कैसे करें: 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 2: होमपेज पर ‘Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2019’ लिंक पर क्लिक करें। 3: अब ‘लॉग-इन’ बॉक्स में ‘रजिस्टर नाउ’ पर क्लिक करें। 4: अपनी डीटेल्स भरें तथा रजिस्ट्रेशन करें। 5: अब पूरा फॉर्म भरें और अपनी फोटोग्रॉफ अपलोड करें। 6: अब शुल्क भुगतान करें और अपना फार्म फाइनल सब्मिट करें।
चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपये के ग्रेड पे के आधार पर 5200- 20,200 रुपये के वेतनमान पर काम पर रखा जाएगा। पिछले वर्ष 10,000 से अधिक रिक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस वर्ष भी इतनी ही संख्या में रिक्तियां जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई विवरण नहीं दिया गया है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ें अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।