इस सरकारी माइनिंग कंपनी में 750 पदों पर होनी है भर्ती, सारी महत्वपूर्ण बातें यहां जानें
SCCL Recruitment 2017: सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (SCCL) बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है।

सरकारी कोल माइनिंग कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (SCCL) बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है। 750 नॉन-एक्जिक्यूटिव ट्रेनी और मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। नॉन-एक्जिक्यूटिव के 643 पदों पर भर्ती होनी हैं। इस पद के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 19035 रुपये का वेतन मिलेगा। वहीं मैनेजमेंट ट्रेनी के 107 पदों पर नियुक्ति होगी जो प्रतिमाह को 20600 से 46500 रुपये कमा सकेंगे। नॉन-एक्जिक्यूटिव ट्रेनी के पदों में फिटर, इलेक्ट्रिशन, असिस्टेंट फोरमैन, टर्नर/मशीनिस्ट, सब-ओवरसीज ट्रेनी (सिविल), असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), मोल्डर, मोटर मैकेनिक और कई अन्य पदों के लिए होनी है। वहीं मैनेजमेंट ट्रेनी के माइनिंग, हायड्रॉलोजिस्ट, जियोफिजिस्ट के पदों पर भर्ती होनी हैं।
चलिए अब जानते हैं आवेदन करने के लिए आपके पास किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। नॉन-एक्जिक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आपके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर अपने ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरुरी है। इसके अलावा मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए बीट के अनुसार B.E./B.Tech इंजीनियरिंग या फिर रेलेवेंट सब्जेक्ट में M.Sc. होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 18 से 30 साल के उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। जॉब लोकेशन तेलंगाना होगी। भर्तियों के लिए सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। वहीं एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं भरनी होगी। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, ई-चालान के जरिए भरी जा सकती है। अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं www.scclmines.com पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं फुल डीटेल्स के लिए देखें यह नोटिफिकेशन https://scclmines.com/olappl0517/Docs/Notification.pdf लिंक।