Sarkari Naukri: 10वीं, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी का मौका
दक्षिण पश्चिम रेलवे, ONGC मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, संघ लोक सेवा आयोग ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड समेत इतने पदों पर नौकरियां निकली हुई हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप यहां जानेंगे कि केंद्र और राज्य सरकारों के किन विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। साथ ही जानेंगे कि उन पदों के लिए योग्यताएं क्या हैं। मतलब कितने पढ़े लिखे लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकता हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2020-21 के लिए ‘स्पोर्ट्स कोटा’ के तहत ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 28 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार की 13 यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। इन भर्ती प्रक्रिया से 4,638 पदों पर बहाली होनी है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों की कुल संख्या 368 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AAI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2021 है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 23 असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा 14 मार्च 2021 को UPSC CISF 2021 भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड (CUJ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 10 और 11 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
Highlights
इन पदों पर आवेदन 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2021 है। आवेदन पत्र में संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 है। वहीं परीक्षा 6 मार्च 2021 से प्रारंभ होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा आधिकतम आयु 38 वर्ष है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निकाले गये पदों में कांस्टेबल (रेडियों) के लिए 138 पदों के लिए आवेदन निकले हैं। वहीं कांस्टेबल (जीडी) के पदों की संख्या 3862 पद हैं। कांस्टेबल रेडियो और जीडी के कुल पदों की संख्या 4000 हैं।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, माध्य प्रदेश (PEB) ने कांस्टेबल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की संख्या 4000 है। इन पदों उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2020 से आवेदन कर सकेंगे।
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फार्म भरने के मांगे गए दस्तावेजों को संल्गन कर उम्मीदवार संस्थान के निर्धारित पते पर 10 दिसंबर, 2020 से पहले भेज दें।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची 10वीं और आईटीआई के अंको के आधार पर बनाई जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसरा छूट प्रदान की जाएगी।
फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद , वेल्डर [गैस और इलेक्ट्रिक] के 40 पद, टर्नर / मशीनिस्ट के 15 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 10 पद, प्लम्बर के 04 पद आदि
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 244 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपरेंटिस भर्ती के लिए 10 दिसंबर, 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
नाविक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शार्ट लिस्ट, रिटेन टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बाद किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ऑफिशिय वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।
नाविक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक के 50 पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 7 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का ऑफिशियल वेबसाइट hc.ap.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2021 है।
इन पदों पर पर आवेदन करने के लिए OC/BC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप मे 800 रुपए देने होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वे एससी और एसटी उम्मीदवार जो आंध्र प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं उन्हें आवेदन करने के लिए 800 रुपये देने होंगे।
इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो आंध्र प्रदेश राज्य न्यायिक (सेवा और संवर्ग) नियम 2007 के तहत योग्य हैं। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों की कुल संख्या 55 हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2021 है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये मिलेंगे। वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 4 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2020 है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें 700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 10 रुपये है। उत्तर प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को 1000 रुपेय आवेदन शुल्क देना होगा।
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने वाले छात्रों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लाोमा होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल तथा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल तथा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 212 है। इन पदों पर आवेदन शुरू होनी की तिथि 4 दिसंबर, 2020 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 है।
आसिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट एवं 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं स्टेनो के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक एवं शॉर्टहैंड परीक्षा उत्तीर्ण एवं 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। अन्य पदों की योग्यता अलग- अलग निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप मे देने होंगे। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ नि:शक्तजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी।
ग्रुप 2 के तहत जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिंग हिंदी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन आदि के पद हैं। इन पदों में से 53 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 26 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए, 83 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 35 पद एससी उम्मीदवारों के लिए और 62 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (MPPEB) ने ग्रुप-2 के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों कि कुल संख्या 259 है।
पात्र और इच्छुक आवेदक 09 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवार नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल, 22-शाम नाथ मार्ग, दिल्ली -110054 (सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास) में 09 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले स्किल टेस्ट / वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर (मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट) (नॉन-मेडिकल)- i) पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बायोटेक्नोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/माइक्रोबिअल जेनेटिक्स/आर्गेनिक केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी या जूलॉजी में मास्टर्स (MSc/M.V./MD) डिग्री होनी चाहिए.
लैब टेक्निशियन: (1) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएलटी में बीएससी.
लैब अटेंडेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं कक्षा पास.
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 09 दिसंबर 2020
NCDC लैब टेक्निशियन, असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य रिक्ति विवरण
असिस्टेंट डायरेक्टर (मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट) (नॉन-मेडिकल): 02 पद
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने लैब टेक्निशियन, असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक आवेदक 09 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इच्छुक और योग्य आवेदक 18 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (TNPL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से फुल टाइम बीई / बी.टेक इन (या) प्रथम श्रेणी में फुल टाइम आर्ट्स / साइंस डिग्री के साथ फर्स्ट क्लास पीजी डिप्लोमा. आयु सीमा: 01 दिसंबर 2020 तक न्यूनतम 28 वर्ष.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:शिफ्ट इंजीनियर (केमिकल) / असिस्टेंट मैनेजर (केमिकल): प्रथम श्रेणी में फुल टाइम ग्रेजुएट के साथ केमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी / पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी में बीई / B.Tech (या) फुल टाइम आर्ट्स / साइंस डिग्री के साथ फर्स्ट क्लास से पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा. आयु सीमा: 01 दिसंबर 2020 तक न्यूनतम 28 वर्ष.
शिफ्ट इंजीनियर (रासायनिक) / असिस्टेंट मैनेजर (रसायन): 14 पदप्लांट इंजीनियर (मैकेनिकल) / असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल): 10 पदप्लांट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) / असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 06 पदप्लांट इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन) / असिस्टेंट मैनेजर (इंस्ट्रूमेंटेशन): 03 पद
तमिलनाडु न्यूज़प्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (TNPL) ने शिफ्ट इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 18 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (TNPL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र आवेदक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 21 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जनरल मैनेजर (ई -7): मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मरीन इंजीनियरिंग / सिविल / प्रोडक्शन / नेवल आर्किटेक्चर डिसिप्लिन में प्रथम श्रेणी या 60% के कुल अंकों के साथ चार साल की फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री. आयु सीमा: 01 दिसंबर 2020 को 52 वर्ष।
जनरल मैनेजर (ई -7): टेक्निकल- 01 पदएडिशनल जनरल मैनेजर (ई -6): फाइनेंस- 01 पदडिप्टी जनरल मैनेजर (ई -5): टेक्निकल- 01 पदसीनियर मैनेजर (ई -4): कॉर्पोरेट संचार 01 पदमैनेजर (ई -3): फाइनेंस 01 पदडिप्टी मैनेजर (ई -2): फाइनेंस-02 पदडिप्टी मैनेजर (ई -2): चिकित्सा-01 पदडिप्टी मैनेजर (ई -2): टेक्निकल-01 पदजूनियर मैनेजर (E-0): HR और A-02 पोस्ट
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 21 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार उक्त पदों के लिए 7 दिसंबर से 21 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से jkssb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं. लिखित परीक्षा / दस्तावेज़ सत्यापन में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रश्न अंग्रेजी में ही सेट किए जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
सब-इंस्पेक्टर, कमर्शियल टैक्सेज (राज्य कर विभाग): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक.असिस्टेंट कम्पाइलर - 10 + 2 उत्तीर्ण.फील्ड असिस्टेंट III, फील्ड सुपरवाइजर मशरूम, असिस्टेंट स्टोर कीपर- साइंस विषय के साथ 10 + 2.डिपो असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण.चतुर्थ श्रेणी - सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति के लिए न्यूनतम और अधिकतम योग्यता मैट्रिक और 10 + 2 होगी.
सब-इंस्पेक्टर, कमर्शियल टैक्सेज (राज्य कर विभाग): 350 पदअसिस्टेंट कंपाइलर - 647 पदफील्ड असिस्टेंट III - 50 पदफील्ड सुपरवाइजर मशरूम - 50 पदअसिस्टेंट स्टोर कीपर- 50 पदडिपो असिस्टेंट- 300 पदचतुर्थ श्रेणी - 550 पद
J & K सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने डिविजनल और डिस्ट्रिक्ट कैडर में एसआई, असिस्टेंट कंपाइलर, डिपो असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी - रु. 1000 / -एसटी / एससी श्रेणी- रु. 800 / -PwBD श्रेणी - छूट है.
इच्छुक उम्मीदवार 3 से 18 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।