Sarkari Naukri: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा देश के आर्मी स्कूलों (Army Schools) में शिक्षकों के 8700 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कल यानी 28 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें। इस भर्ती के जरिए TGT, PGT और PRT टीचर के रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हुई थी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा 19 और 20 फरवरी को होगी और नतीजे 28 फरवरी 2022 को आएंगे।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में अप्रेंटिस के 150 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए DRDO की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर विजिट करें। आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। इस भर्ती के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 40 पद हैं और टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 60 पद हैं। इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस के लिए 50 पद रिक्त हैं। आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
Sarkari Naukri 2022: देशभर में कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं। अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इनसे जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें।
ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board पर क्लिक करें। UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर जाएं। Registration के लिंक पर जाएं। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
कैंडीडेट के पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट 12वीं पास भी होना चाहिए। कैंडीडेट की आयु 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होना चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन करने के लिए UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 8085 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी और 28 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख है।
उत्तर प्रदेश सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए कल यानी 28 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें।
चीफ जनरल मैनेजर – न्यूनतम 52 वर्ष
जनरल मैनेजर- न्यूनतम 49 वर्ष
डिप्टी जनरल मैनेजर – न्यूनतम 46 वर्ष
सीनियर मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स)- 39 से 53 साल
चीफ जनरल मैनेजर – केमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी / पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी में बीई / बीटेक या फुल-टाइम आर्ट्स / साइंस डिग्री के साथ पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी में फर्स्ट क्लास फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।
चयनित उम्मीदवारों को तीन लाख से अधिक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चीफ जनरल मैनेजर के 1 पद, जनरल मैनेजर के 1 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर के 1 पद और सीनियर मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड ने चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और सीनियर मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। लास्ट डेट के बाद या निर्धारित प्रारूप में नहीं होने पर आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को इस भ्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीडीए की वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
सलाहकार (सीनियर लैंडस्केप आर्किटेक्ट): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लैंडस्केप आर्किटेक्चर में 02 साल का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री या मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में 05 साल का पूर्णकालिक स्नातक डिग्री होना चाहिए।
इस भर्ती अभियान के तहत सलाहकार (सीनियर लैंडस्केप आर्किटेक्ट) के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 65 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। जबकि, सलाहकार (लैंडस्केप आर्किटेक्ट) के तीन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को हर महीने 45 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा।
DDA Recruitment 2022: दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने सलाहकार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बायोडाटा, हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मूल दस्तावेजों के साथ 10 से 16 फरवरी 2022 तक वॉक-इन-इंटरव्यू (सुबह 09:30 से 11:30 बजे के बीच) में उपस्थित हो सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया क्रिटिकल केयर एंड पेन) के लिए उम्मीदवार को एम.डी. / डी.एन.बी. (एनेस्थीसिया) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।
टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) में सहायक प्रोफेसर, वैज्ञानिक सहायक सहित मेडिकल और नॉन-मेडिकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10-16 फरवरी 2022 तक होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं
यूडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 15 फरवरी 2022 के आधार पर होगी।
एंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर विजिट करें ।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 75
माइनिंग इंजीनियरिंग- 250
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 70
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 20
सिविल इंजीनियरिंग- 35
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 10
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग-10
केमिकल इंजीनियरिंग- 10
सिविल इंजीनियरिंग- 35
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 85
कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग- 25
फार्मेसी- 15
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 90
आवेदन की शुरुआत- 1 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 15 फरवरी 2022
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की इच्छा रखने वाले कैंडीडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
एनएलसी में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 550 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाएं।
स्टेप 2- What’s New पर क्लिक करें।
स्टेप 3- New Registration पर क्लिक करें।
स्टेप 4- Apply Online पर क्लिक करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 6- आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन की शुरुआत- 7 जनवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 28 जनवरी 2022
भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड- 10 फरवरी 2022
परीक्षा की तारीख- 19 और 20 फरवरी 2022
परीक्षा के नतीजे- 28 फरवरी 2022
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत 8700 शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे। TGT, PGT और PRT टीचरों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। लेकिन कैंडीडेट ये ध्यान रखें कि आवेदन के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड की डिग्री होना जरूरी है।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने देश के कई आर्मी स्कूलों में TGT, PGT और PRT टीचर के पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो फौरन AWES ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें।
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडीडेट्स को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा के जरिए, नेट बैंकिंग के जरिए या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
जूनियर माइनिंग भूविज्ञानी- 36 पद
असिस्टेंट एडिटर-(Cost)- 16
असिस्टेंट एडिटर- (Oriya)-1
इकोनॉमिक ऑफिसर- 4
प्रशासनिक अधिकारी- 1
मैकेनिकल मरीन इंजीनियर-1
लेक्चरार- 4
वैज्ञानिक- 2
कैमिस्ट- 5
रिसर्च ऑफिसर- 1
असिस्टेंट प्रोफेसर- 7
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 78 पदों पर भर्ती निकाली थी। आज इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1749 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रिंसिपल के 109 पद, पीजीटी इंग्लिश के 77 पद, पीजीटी फिजिक्स के 95 पद, पीजीटी केमेस्ट्री के 97 पद, पीजीटी मैथमेटिक्स के 94 पद, पीजीटी बायोलॉजी के 92 पद, पीजीटी कंप्यूटर साइंस के 2 पद, पीजीटी कॉमर्स के 60 पद, पीजीटी इकोनॉमिक्स के 30 पद, टीजीटी इंग्लिश के 297 पद, टीजीटी मैथमेटिक्स के 282 पद, टीजीटी उड़िया के 67 पद, टीजीटी साइंस के 68 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (OAVS) ने स्कूल और मास एजुकेशन डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार के तहत प्रिंसिपल, पीजीटी और बीजेपी सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।