Sarkari Naukri 2022 Updates: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अपर डिविजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के रिक्त पद भरे जाएंगे। यूडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों के लिए कैंडीडेट्स की आयुसीमा 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 15 फरवरी 2022 के आधार पर होगी।
Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022: CHECK HERE
पुलिस विभाग में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर हेड रेडियो ऑपरेटर / हेड मैकेनिक ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 से लेकर 1,12,400 तक वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UP Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
Sarkari Naukri 2022: रेलवे और पुलिस समेत देश में कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं। आवेदन से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 19 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 10 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, बिहार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क देना होगा।
बिहार में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से केमिस्ट्री / एनवायरमेंटल साइंस में बीएससी की डिग्री या फिर केमिस्ट्री / सिविल / एनवायरमेंटल साइंस / पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग /आर्किटेक्चर में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट पब्लिक सैनिटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के कुल 286 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर 7 के तहत सैलरी दी जाएगी।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक सैनिटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 10 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 12 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स डिग्री के अलावा कैंटीन सर्विस या होटल मैनेजमेंट में न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 26 पद और मैनेजर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 20202 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, मैनेजर पदों के लिए 30,000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (OTA) और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 12 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 जनवरी से 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार या भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 69 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 14 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 से दोबारा शुरू की जाएगी।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 708 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
जूनियर इंजीनियर, हाउसकीपर, फार्मासिस्ट और ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि, अन्य पदों के लिए मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 165 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मेडिकल फिजिसिस्ट के 3 पद, ट्यूटर के 8 पद, टेक्निकल ऑफिसर के 3 पद, असिस्टेंट डायटिशियन के 6 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड III के 14 पद, फिजियोथैरेपिस्ट ग्रेड I के 11 पद, हाउसकीपर ग्रेड II के 3 पद, रिसेप्शनिस्ट के 18 पद, जूनियर इंजीनियर के 17 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 14 पद, स्टोर कीपर कम परचेज असिस्टेंट के 15 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 10 पद, स्टेनोग्राफर के 22 पद और ड्राइवर के 10 पद शामिल हैं।
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) ने मेडिकल फिजिसिस्ट, ट्यूटर और टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जनवरी 2022
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022
वेतन- 21,700-69,100 रुपये
सीआईएसएफ कांस्टेबल के पद के लिए अधिसूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट 29 जनवरी 2022 से उपलब्ध हो जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन (DV) के तहत लिखित परीक्षा और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा।
जो उम्मीदवार सीआईएसएफ कांस्टेबल वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 12वीं पास होना चाहिए और उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 04 मार्च 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 1,149 पदों पर फायरमैन कांस्टेबल की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए कल यानि 29 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की अधिकतम आयु 40 साल है। आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट मिलेगी। कैंडीडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पर आधारित होगा। इसके लिए 2 घंटों का एक टेस्ट लिया जाएगा, जो 100 नंबरों का होगा। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
यूपी एनएचएम एलटी, सीनियर एलटी, एसटीएस और एसटीएलएस की वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी। लैब टेक्नीशियन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट के पास MLT में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) यूपी ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से जारी है और आवेदन 4 फरवरी तक किए जा सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों की भर्ती नई दिल्ली, रायपुर, सूरत, अंबाला, नागपुर और किसी अन्य फेब्रिकेशन हब में की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जमा किए गए आवेदनों की प्रारंभिक जांच के बाद, पात्र उम्मीदवारों का ही इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों को अपने खर्च पर न्यूनतम 2 दिनों तक रहने के लिए तैयार होकर आना होगा।
उम्मीदवार जो दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैब्रिकेशन) के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फैब्रिकेशन) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है।
असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैब्रिकेशन): 4 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फैब्रिकेशन): 10 पद
इस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव क्लब, कोंकण रेल विहार, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेक्टर-40, सीवुड्स (वेस्ट), नवी मुंबई, 400706 पर रिपोर्ट करना होगा।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी, 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 14 पदों को भरेगा।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने जनरल श्रेणी के तहत 50 सहायक कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें से 30 पद जनरल ड्यूटी, 10 पद कमर्शियल पायलट, 6 पद टेक्निकल (इंजीनियरिंग) और 4 पद टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) के हैं।
देशभर में कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और उससे जुड़े अपडेट्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े सारे अपडेट्स मिलेंगे।