भारतीय रिजर्व बैंक ने फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई, 2022 से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फायर ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून, 2022 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 3 पदों को भरा जाएगा।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत साइंटिस्ट सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से साइंटिस्ट सी के कुल 17 पद पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले अन्य उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजे भी जारी हो रहे हैं। इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहला लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू ।
अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होगी चाहिए।
छत्तीसगढ़ में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के 74 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 मई 2022 से शुरू होगी।
चयन प्रकिया सीबीटी परीक्षा के जरिए होगी।
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड की ओर से कनिष्ठ अभियंता सहायक सहित कई पदों के लिए निकाली गई भर्तियों पर आवेदन की आज अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन करना होगा।
चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू।
रिम्स रांची की ओर से निकाली गई चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची ने चतुर्थ श्रेणी के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 19 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
सब असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहला लिखित परीक्षा और दूसरा वायवा टेस्ट।
सब असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
श्चिम बंगाल पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम ने सब असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और सब असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 3 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर 6 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से लेक्चरर स्कूल एजुकेशन के 6000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत सैलरी दी जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम 4 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने स्पेशल ऑफिसर और क्लर्क के 100 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट almoraurbanbank.com पर 12 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और प्राइमरी टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 28 मई 2022 तक भेज सकते हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBPRB) ने सब असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbphidcl.com पर 3 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ड्राइवर ऑपरेटर के 225 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 26 मई 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट के 176 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 30 मई 2022 तक तय पते पर भेज सकते हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर के 38 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 17 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 1 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) , रांची ने चौकीदार, स्वीपर, कुक, लब अटेंडेंट और गेटकीपर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 19 जून 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर के 125 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की गई है। योग्य उम्मीदवार uprvunl.org पर 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
सर्व शिक्षा अभियान, गुजरात ने स्पेशल एजुकेटर के 1500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने पर्सनल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 2 जून से 22 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बिजली विभाग में जूनियर लाइनमैन के एक हजार पदों पर भर्तियां निकली हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2022 निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।
प्रोजेक्ट ट्रेड सहायक और प्रोजेक्ट सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Result 2022: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि हर साल केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी निकलती है। देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।