Sarkari Naukri 2021: हाई कोर्ट में 1200 से अधिक पदों पर निकली नौकरी, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Sarkari Naukri 2021: हाई कोर्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

MP High Court Recruitment 2021, High Court Recruitment, High Court Vacancy, Govt Job
आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 777 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Sarkari Naukri 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार MP High Court Recruitment 2021 के लिए 30 दिसंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2021 से शुरू की जाएगी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 108 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 205 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 11 पद, असिस्टेंट ग्रेड 3 के 910 पद और असिस्टेंट ग्रेड 3 (इंग्लिश) के 21 पद शामिल हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपए से 20200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को ग्रेड पे भी दिया जाएगा।

Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UCIL Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करना होगा आवेदन

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MP High Court Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mphc.gov.in पर 30 नवंबर से 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 777 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 577 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

पढें जॉब (Job News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 14-11-2021 at 19:50 IST