scorecardresearch

RRB Recruitment 2018: रेलवे में निकलीं नौकरी, एप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल

RRB Recruitment 2018, Railway Recruitment 2018: जिस पद के लिए आवेदन किया है, आवेदक को उसी पद पर कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं इसके अलावा उसे कंप्यूटर चलाना भी आना चाहिए।

rrb, rrb recruitment, railway recruitment, railway, railway recruitment 2018, rrb recruitment 2018, Railway Jobs, Railway Jobs 2018, rrb application form, रेलवे भर्ती 2018, रेलवे भर्ती, rrb group d, rrb group d recruitment, indian railway recruitment, indian railway recruitment 2018, group c indian railway recruitment, Group D indian railway recruitment,
इसमें 18 साल से लेकर 33 साल तक की उम्र के लोग ही एप्लाई कर सकते हैं।

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने नॉन गजेटेड ग्रुप सी और ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नौकरी निकाली हैं। रेलवे ने इसके लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह नौकरी ZRIT गाजीपुर के ओपरेटिंग डिपार्टमेंट में निकली हैं। यहां ग्रुप सी के लिए 12 और ग्रुप डी के लिए 14 लोगों की भर्ती होनी है। इन पोस्ट के लिए एप्लाई करने के लिए कुछ जरुरी शर्तें भी पूरी करनी होंगी। आवेदक को उसी पद पर कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं इसके अलावा उसे कंप्यूटर चलाना भी आना चाहिए।

अगर उम्मीदवार को रेलवे में 10 साल का अनुभव होगा तो उसे प्रथमिकता दी जाएगी। इसके लिए केवल रेलवे के स्टाफ मेंबर ही एप्लाई कर सकते है। यहां एप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक है। इसमें 18 साल से लेकर 33 साल तक की उम्र के लोग ही एप्लाई कर सकते हैं। वहीं रिजर्व कैटेगरी में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। ग्रुप सी में पे स्केल 1,900 रुपए महीने से लेकर 4,600 रुपए महीने तक है। वहीं ग्रुप डी में पे स्केल 1,800 रुपए है।

कहां कितनी हैं पोस्ट
ग्रुप सी
चीफ ऑफिस सुप्रींटेंडेंट -1
सीनियर कलर्क – 2
जूनियर कलर्क – 3
कॉन्फिडेंशियल स्टेनो फॉर प्रिंसीपल – 1
कॉन्फिडेंशियल स्टेनो फॉर एग्जामिनेशन एंड कॉन्फिडेंशियल सेक्शन – 1
होस्टल सुप्रींटेंडेंट -1
वॉर्डन – 1
लाइब्रेरियन – 1
सीनियर ट्रांस्लेटर – 1

ग्रुप डी
हॉस्टल चौकीदार – 4
ऑफिसर्स पीओन – 2
ऑफिस पीओन – 2
स्कूल चौकीदार – 4
खलासी – 2

उत्तर पूर्वी रेलवे की आवश्यकता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग के बाद किया जाएगा। कट-ऑफ की तारीख के तुरंत बाद आवेदकों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने कम से कम शैक्षणिक योग्यता के प्रावधान को हटा दिया है ताकि उन कर्मचारियों की पत्नियों या विधवाओं को उनकी जगह पर नौकरियां दी जा सकें, जिनकी नौकरी के दौरान मौत हो गई या फिर चिकित्सा कारणों से रिटायर हो गए।

पढें जॉब (Job News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 19-04-2018 at 12:00 IST
अपडेट