RRB ALP Technician CBT 2 संशोधित परिणाम जारी होने की ये है तिथि
RRB ALP Technician CBT 2 Revised Result: परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एक बार जारी होने के बाद सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB ALP Technician CBT 2 Revised Result: रेलवे भर्ती बोर्ड इस महीने में दूसरे चरण की संशोधित परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने कहा, “सीबीटी 2 संशोधित परीक्षा के परिणाम लगभग तैयार हो गए हैं, बोर्ड इस महीने के अंत, 30 अप्रैल, 2019 तक परिणामों की घोषणा करेगा।” परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एक बार जारी होने के बाद सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार दूसरी सीबीटी परीक्षा को पास कर सकेंगे, वे सीबीटी 3 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा पहले 16 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 64,371 पद भरे जाने हैं। परीक्षा 21, 22, 23 जनवरी और 9 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी।
इन वेबसाइट पर जारी होंगे संशोधित रिजल्ट
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), आरआरबी मालदा (www.rrbjammu.gov.in), आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in), आरआरबी रांची (www.rrbranchi.gov.in), आरआरबी सिकंदराबाद (www) .rrbsecunabad.nic.in), आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), आरआरबी अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), आरआरबी इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), आरआरबी बैंगलोर (www.rrbbnc) .gov.in), आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in), आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov) .इन), आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), आरआरबी तिरूवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।