RCRB Exam Admit Card 2019: एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, 700 से ज्यादा रिक्तियां, जानें एग्जाम डेट
RCRB Exam Admit Card 2019: राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।

RCRB Exam Admit Card 2019: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Rajasthan Cooperative Recruitment Board, RCRB) ने प्रीलिमनरी एग्जाम दिसंबर 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, सहायक, स्टेनोग्राफर और प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आरसीआरबी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rcrbjul19/cloea_nov19/login.php?appid=21963420b3c75e63d3d21926348f5f8d पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर कुल 715 रिक्तियां: राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।
RCRB Admit Card 2019: ये रहा डाउनलोड करने का तरीका
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RCRB की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर ऑनलाइन कॉल लेटर / एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद, आरसीआरबी 2019 ऑनलाइन परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए नया पेज खुल जाएगा।
– नए पेज पर मांगी गई जानकारी, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
– अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
जानें कब होगी भर्ती परीक्षा: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा बैंक में सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, बैंकिंग असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए 16, 17, 18 और 19 दिसंबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।