RBI Jobs 2019: रिजर्व बैक में निकली भर्ती, 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
RBI Jobs 2019: आरबीआई इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशियंसी (जोन के हिसाब से भाषा निपुणता संबंधी) टेस्ट के आधार पर करेगा।

RBI Jobs 2019: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) पद पर भर्तियां निकली हैं। सर्वोच्च बैंक, सिविल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में कुल 24 भर्तियां करेगा, जिनके लिए 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन चलेगा। कम से कम दो साल का कार्यानुभव रखने वाले डिप्लोमा इंजीनियर्स इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही क्वालिफाइंग डिग्री में उसके पास न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस मामले में थोड़ी राहत मिलेगी। उनके लिए कम से कम अंकों की बाध्यता 55 फीसदी रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आरबीआई के इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। 27 जनवरी, 2019 तक rbi.org.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन चलेगा।
आरबीआई इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशियंसी (जोन के हिसाब से भाषा निपुणता संबंधी) टेस्ट के आधार पर करेगा। अगर अभ्यर्थी भाषा संबंधी परीक्षा में पास नहीं होंगे, तो उन्हें इन पदों के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में कुल चार प्रश्न पत्र होंगे, जिनमें अंग्रेजी व्याकरण, इंजीनियरिंग (दो पेपर) और सामान्य ज्ञान शामिल है।
यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय मिलेगा। ऑनलाइन परीक्षा फरवरी में होगी, जिसमें पास होने के लिए अभ्यर्थियों को उसके हर सेक्सशन में तय पैमाने से अधिक नंबर लाने होंगे। आरबीआई के इन पदों से संबंधित अधिसूचना के मुताबिक, “नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, बायोमीट्रिक सत्यापन और लैंग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बैंक के नियमानुसार, अभ्यर्थियों को खुद को फिट भी घोषित करना होगा।”