Rajasthan Result 2020-21: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का रिजल्ट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
Rajasthan CHO Result 2020-21: इस एग्जाम में चयनित उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में भाग लेंगे। उम्मीदवारों को काउंसलिंग डेट और समय के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा।

Rajasthan CHO Result 2020-21: चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), राजस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार, जो 10 नवंबर 2020 को Rajasthan CHO Exam में उपस्थित हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट rajswasthya.nic.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में भाग लेंगे। Rajasthan CHO DV जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग डेट और समय के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य स्वास्थ्य समिति, राजस्थान के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के पदों के लिए कुल 7810 रिक्तियां भरी जाएंगी। इससे पहले, सरकार द्वारा 6310 रिक्तियों की घोषणा की गई थी। फिर, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 1500 से अधिक पदों को और जोड़ने की स्वीकृति दी।
Rajasthan CHO Result 2021: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार Rajasthan CHO की ऑफिशियल वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दी गई लिंक ‘संविदा CHO भर्ती 2020 की स्क्रीनिंग परीक्षा की पात्रता जांच हेतु अभ्यर्थियों की विचारित सूची क्रमांक 64 दिनांक 16/01/2021’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रिजल्ट की पीडीएफ उम्मीदवार के सामने होगी।
NHM CHO की आंसर की नवंबर 2020 में जारी की गई थी। उम्मीदवारों द्वारा 17 नवंबर 2020 तक आपत्तियां दर्ज कर सकते थे। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी विभाग द्वारा अपलोड की गई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 02 सितंबर 2020 को राजस्थान सीएचओ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2020 थी।