रेलवे में बम्पर वैकेंसी निकली हैं जिसके तहत कुल 4690 पदों पर भर्ती होगी। भर्तियां कई पदों पर होगी। उत्तर रेलवे ने 29 सितंबर, 2017 को भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन करने के लिए आखिरी 29 अक्टूबर, 2017 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। 4690 पदों में से ट्रैकमैन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और कई अन्य पदों पर होनी है। भर्तियां दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ समेत कई अन्य स्टोशन्स के लिए होगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार nr.indianrailways.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।
4690 में से सबसे ज्यादा भर्तियां ट्रैकमैन के 4434 पदों पर होनी हैं। चयनित उम्मीदवार प्रतिमाह 5200 से 20200 रुपये हासिल करेंगे। इसके अलावा सीनियर सेक्शन इंजीनियर के 127 पदों समेत, जूनियर इंजीनियर, वेल्डरस, ब्लैकस्मिथ के भी कई पदों पर भर्ती होगी। पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का में रिटायर्ड रेलवे सिविल इंजीनियर कर्मचारी होना अनिवार्य है। आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी।
आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ, जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी (शैक्षणिक योग्यता, पेंशन पेमेंट ऑर्डर) इस पते पर भेजना होगा- SPO/Engg./ उत्तर रेलवे, HQ ऑफिस, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली. वहीं भर्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी आप इस ऐड लिंक- https://www.nr.indianrailways.gov.in/nr/recruitment/1507030855026_scan0017.pdf से हासिल कर सकते हैं।