रेलवे में निकली 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
रेलवे नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने जनरल डिपार्टमेंटल कंपेटेटिव परीक्षा के जरिए 426 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें असिस्टेंट लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, टिकट एक्जामिनर के पद शामिल है।

रेलवे नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने जनरल डिपार्टमेंटल कंपेटेटिव परीक्षा के जरिए 426 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें असिस्टेंट लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, टिकट एक्जामिनर के पद शामिल है। भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और रेलवे की ओर से आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट लोको पायलट
पदों की संख्या- 224
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये
पद का नाम- टिकट कलेक्टर/ टिकट एक्जामिनर
पदों की संख्या- 46 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतन 12वीं पास होना जरुरी है। जिसमें असिस्टेंट लोको पायलट के लिए दसवीं पास और आईटीआई किया होना जरुरी है। वहीं टिकट कलेक्टर के लिए 50फीसदी नंबरों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह आयु 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवार को गोरखपुर में काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो वेबसाइट https://www.ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 25 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 फरवरी 2017