Indian Navy Recruitment 2019: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने नाविकों (एमआर) और सिविलियन मोटर चालक के पद के लिए भर्ती निकाली है। इन दोनों पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नाविकों (एमआर) और सिविलियन मोटर चालक पदों के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 504 है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2019 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 01 अगस्त 2019 है। आगे भारतीय नौसेना नाविकों (एमआर) और सिविलियन मोटर चालक के लिए योग्यता, पात्रता और भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी के बारे में जानते हैं।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा नाविकों (एमआर) पोस्ट के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 400 है। साथ ही इस पद के लिए पे-स्केल 21,700- 69,100/- है। जिसे लेवल 03 के अंतर्गत रखा गया है। नाविक (एमआर) पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा इस पोस्ट के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आवेदकों का जन्म 01 अप्रैल 2000 से 31 मार्च 2003 के बीच होना चाहिए।

नाविक (एमआर) के लिए शारीरिक दक्षता के लिए आवेदकों की लंबाई 175 सेमी. अनिवार्य है। साथ ही फिजिकल फिटनेस के लिए आवेदक को 07 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा 20 उट्ठक-बैठक लगाना होगा और 10 पुश-अप लगान भी अनिवार्य है। नाविक (एमआर) पद के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को 205 रुपए देय होगा। जबकि एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन निःशुल्क है। परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर, RuPay क्रेडिट / डेबिट कार्ड या UPI के द्वारा किया जा सकता है।