LIC HFL admit card 2019: एलआईसी ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानिए कहां से और कैसे करें डाउनलोड
LIC HFL admit card 2019: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 300 पदों को भरा जाना है। इसके लिए एग्जाम 9 अक्टूबर को होगा। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड में एग्जाम की तारीख, सेंटर और रोल नंबर की जानकारी दी गई होगी।

LIC HFL admit card 2019, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (HFL) ने असिस्टेंट और एसोसिएट मैनेजर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 300 पदों को भरा जाना है। इसके लिए एग्जाम 9 अक्टूबर को होगा। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड में एग्जाम की तारीख, सेंटर और रोल नंबर की जानकारी दी गई होगी। असिस्टेंट की पोस्ट के लिए 13,980 रुपए से लेकर 32,110 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। वहीं एसोसिएट्स की पोस्ट के लिए 21,270 रुपए से लेकर 50,700 रुपए महीने मिलेंगे। इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए 32,815 रुपए से लेकर 61670 रुपए महीने मिलेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाएं। यहां वेबसाइट के होमपेज पर आपको Careers का लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करें। अब आपको इसमें ‘Download admit card’ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब यहां नया पेज खुल जाएगा। यहां अपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करना है। लॉगिन करने के बाद आपका एडमटि कार्ड आपके सामने होगा। अब आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।