यहां निकली है पंचायत डवलपमेंट ऑफिसर और ग्राम पंचायत सचिव की 1624 भर्ती, ऐसे करें आवेदन
यहां सीधी भर्ती के आधार पर प्रदेश में 1624 पदों के लिए आवेदन मांगे है, जिसमें पंचायत डवलपमेंट ऑफिसर और ग्राम पंचायत सचिव ग्रेड-1 के पद शामिल है।

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने सीधी भर्ती के आधार पर प्रदेश में 1624 पदों के लिए आवेदन मांगे है, जिसमें पंचायत डवलपमेंट ऑफिसर और ग्राम पंचायत सचिव ग्रेड-1 के पद शामिल है। प्राधिकरण ने 1624 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली है। जिस भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को कर्नाटक में काम करना होगा। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे है-
पद का नाम- पंचायत डवलपमेंट ऑफिसर
पदों की संख्या- 815
पे स्केल- 20000 से 36300 रुपये
पद का नाम- ग्राम पंचायत सचिव
पदों की संख्या- 809 पद
पे स्केल- 14550 रुपये से 26700 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का भारतीय होना भी जरुरी है।
आयु सीमा- भर्ती में सिर्फ 18 साल से 35 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और कुछ वर्ग के लोगों को इसमें आरक्षण भी दिया गया है। 2ए, 2बी, 3ए और 3बी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस भी देनी होगी। जनरल वर्ग और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 300 रुपये फीस ही जमा करनी होगी।
सीआरपीएफ ने निकाली 743 पदों के लिए भर्ती, जानिए- कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
कैसे करें अप्लाई- इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.kea.kar.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन करते समय सभी जानकारी सही-सही भरें, नहीं तो आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 16 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 अक्टूबर 2016
ई-पोस्ट ऑफिस में फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 18 अक्टूबर 2016