Karnataka Bank PO Exam Result: इंटरव्यू के लिए बुलावा आएगा या नहीं? यहां चेक करें अपना रिजल्ट
Karnataka Bank PO Exam Result 2019: कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर भर्ती के लिए 24 जनवरी 2019 को ऑनलाइन परीक्षा ली थी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Karnataka Bank PO Exam Result 2019: कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2019 भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 24 जनवरी 2019 को आयोजित हुई ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर या परीक्षा के रोल नंबर की जरूरत होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
दरअसल, कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर भर्ती के लिए 24 जनवरी 2019 को ऑनलाइन परीक्षा ली थी। ये परीक्षाएं बेंगलुरु, हुबली धारवाड़, मंगलुरु, मैसूरु और उडुपी के केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल इंटरव्यू की डेट्स नहीं दी गई हैं। जो इस पद के लिए सिलेक्ट होंगे उनके साथ बैंक कम से कम तीन साल का बॉन्ड साइन करेगा।
ऐसे चेक करें Karnataka Bank PO Result 2019: प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2019 भर्ती परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाएं। इस लिंक पर क्लिक करते ही होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर सबसे नीचे करियर का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां ‘Results of online examination held on 24-01-2019, Click here’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘8 Digit Registration Number’ या ’10 Digit Examination Roll Number’ और जन्मतिथि की डिटेल्स डालनी होगी। नीचे सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा जिसे आप सेव और भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।