Sarkari Naukri: इस विभाग में निकली हैं सरकारी नौकरी, सैलरी 39,000 रुपए महीने तक
Jharkhand JSSC JGGLCCE 2019: अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये की फीस देनी होगी। राजस्थान से एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर 18 सितंबर से झारखंड सामान्य स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) 2019 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। फीस जमा करने का लिंक 21 अक्टूबर को एक्टिवेट हो जाएगा। वहीं फोटो और साइन अपलोड करने का लिंक 23 अक्टूबर तक एक्टिवेट रहेगा। कैंडिडेट्स को 24 से 26 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी गलत सूचना को सही करने का मौका मिलेगा। कुल 1,140 पदों को इस परीक्षा के माध्यम से भरा जाना है। जिनके एप्लीकेश सही होंगे उन्हें प्री और मेन्स एग्जाम देना होगा। वहीं अगर 15000 से कम आवेदन आते हैं तो केवल मेन्स एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आयु अधिकतम आयु सीमा 40 साल तक है। प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन नंबर मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा। कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे और दो घंटे का समय मिलेगा।
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये की फीस देनी होगी । राजस्थान से एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 4600 रुपये के अतिरिक्त ग्रेड वेतन के साथ 34,800 रुपये सैलरी मिलेगी। नियोजन के पद के लिए सहायक उम्मीदवारों को 20,200 रुपये और ग्रेड वेतन 2800 रुपये मिलेगा।