ITBP Admit Card 2020: 19 जनवरी को होगी कांस्टेबल पद की भर्ती परीक्षा, यहां से डाउलोड करें एडमिट कार्ड
ITBP Constable Driver Admit Card 2020: परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग-इन करना होगा। कुल 134 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए भर्ती परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।

ITBP Constable Driver Admit Card 2020: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo Tibetan Border Police, ITBP) ने सिपाही पदों पर भर्ती परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर नौकरी के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर या इस डायरेक्ट लिंक https://recruitment.itbpolice.nic.in/applicant-profile-details/applicant-login पर विजिट करें। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए ई-मेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। कुल 134 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए भर्ती परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।
ITBP Admit Card 2020: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर विजिट करें।
होम पेज पर ‘login’ पर क्लिक करें।
अब अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।
नौकरी के लिए देने होंगे इतने इम्तिहान: भर्तियां देशभर की अलग-अलग लोकेशन्स के लिए की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 21700-69100 रुपये होगा। 134 में से जनरल श्रेणी के 47 पदों पर भर्ती होगी। वहीं SC के 68, ST के 05 और OBC के 14 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
बता दें कि, आईटीबीपी ने 14 फरवरी 2018 को कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य था। इसके अलावा छोटे, मध्यम और भारी वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और दो साल का अनुभव भी होना जरूरी था।