ISRO Recruitment 2019: डिप्लोमा धारकों के लिए निकली भर्ती, सैलरी 45,000 तक
ISRO Recruitment 2019: इसरो में नौकरी पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट देना होगा। जिसके बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसरो आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कई पदों के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 86 है। नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा, उसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
रिक्तियां और उसके विवरण: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की वैकेंसी के तहत कुल कुल 86 खाली पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें फिटर के लिए 20, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15, प्लम्बर – 2, वेल्डर – 1
मशीन – 1, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल – 10, ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल-2, तकनीकी सहायक मैकेनिकल – 20, तकनीकी सहायक इलेक्ट्रॉनिक्स – 12, तकनीकी सहायक सिविल के लिए 3 पोस्ट खाली हैं।
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क: शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदक को आईटीआई के साथ इसके समकक्ष की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। आरक्षित कोटे के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। आवेदन शुल्क के तौर पर आवेदक को 250/- रुपए भुगतान करना होगा।
वेतनमान: तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के तौर पर 21,700 के अलावा डीए (DA) भी दिया जाएगा। वहीं तकनीकी सहायकों को 44,900 रुपए मासिक वेतन के अतिरिक्त डीए (DA) भी दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं। होम पेज के सबसे नीचे ‘careers’ के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही के नया पेज खुलेगा। जहां नीचे Human Space Flight Center (HSFC) का लिंक मिलेगा। अब आप ‘apply online’ पर क्लिक करें और ऑनलाइन फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करें।