Indian Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना का हिस्सा बनने का मौका, इन पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
Indian Army Recruitment Rally 2020, Sarkari Result 2019: आर्मी रिक्रूटमेंट रैली के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 21 से 31 जनवरी 2020 तक भेज दिए जाएंगे।

Indian Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्मी रिक्रूटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर सभी जरूरी निर्देश देखें और आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया आज 06 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जेहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, रोहतास तथा शेखपुर जिले के योग्य उम्मीदवारों के लिए रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन 04 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक बिहार मिलिट्री पुलिस-3 ग्राउंड (BMP-3) बोधगया, गया में किया जाएगा।
आर्मी रिक्रूटमेंट रैली के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 21 से 31 जनवरी 2020 तक भेज दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए वेन्यू पर समय से पहुंचना होगा। याद रहे कि देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों की दावेदारी रद्द कर दी जाएगी।
Indian Army Recruitment Rally 2020: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 06 दिसंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 21 जनवरी 2020
रिक्रूटमेंट रैली की तिथि- 04 फरवरी से 18 फरवरी 2020
भर्ती रैली का आयोजन इन पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है।
– सोल्जर जनरल ड्यूटी
– सोल्जर टेक्निकल
– सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट/ नर्सिंग असिस्टेंट वेटिरिनेरी
– सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल
– सोल्जर ट्रेड्समैन
आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें