India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकली है। आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1716 लोगों की भर्ती की जाएगी। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 5 जून 2021 को या उससे पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले फॉर्म को ध्यान से भरें और अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 2 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 जून 2022
शैक्षिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में गणित और अंग्रेजी में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने स्थानीय भाषा का अध्ययन कम से कम 10वीं कक्षा तक किया हो।
आयु सीमा
एपी पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेसन के अनुसार, सरकारी मानदंडों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट होगी।
कितना मिलेगा वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर- 12,000 रुपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर/ डाकसेवक- 10,000 रुपये
चयन मानदंड
उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर सिस्टम जनरेटेड मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अदिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक करें।