HPSC Judicial branch recruitment 2021: सिविल जज के पदों पर मौका, 44 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
HPSC Judicial branch recruitment 2021: प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में छह पेपर शामिल होंगे जिनमें से पांच लिखित और एक इंटरव्यू राउंड होगा।

HPSC Judicial branch recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)ने हरियाणा सिविल सेवा (ज्यूडिशियल ब्रांच) के जूनियर डिवीजन में सिविल जज के 256 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इच्छुक उम्मीदवार HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
प्रिलिम्स एग्जाम में मल्टी चॉइस क्वेश्चन और मेन एग्जाम सब्जेक्टिव होगा। प्रीलिम्स एग्जाम दो घंटे की अवधि का है। इसमें अधिकतम 125 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के लिए होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.80 या 20 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में छह पेपर शामिल होंगे जिनमें से पांच लिखित और एक इंटरव्यू राउंड होंगे।
शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास 15 फरवरी, 2021 तक यह डिग्री प्राप्त कर ली हो।
आयु सीमा: सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकत आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 15 फरवरी को की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को सरकार के मानदंडों के अनुसार छूट मिलेगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,700 रुपये से 44,770 रुपये वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदावार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सभी श्रेणियों के महिला उम्मीदवारों के लिए, आरक्षित वर्ग से संबंधित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।