12वीं पास के लिए बंपर जॉब्स! इस राज्य की पुलिस सिपाही पदों पर करेगी भर्ती
Himachal Pradesh Police Constables Recruitment 2019: पुलिस की नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यहां आपके लिए बंपर वैकेंसी निकली है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही के 1063 पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है।

पुलिस की नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यहां आपके लिए बंपर वैकेंसी निकली है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही के 1063 पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। 1063 पदों में से सिपाही पुरुष के 720, महिला सिपाही के 213 और सिपाही ड्राइवर के 130 पदों पर भर्ती होनी है। सैलरी 10,300-34,800 रुपये है। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 23 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन PET, PST और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
फिजिकल स्टैंडर्ड पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवार का कद न्यूनतम 5-7 और महिला उम्मीदवार का कद न्यूनतम 5-2 होना जरूरी है। उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट भी पास करना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर की लॉन्ग रेस 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की लॉन्ग रेस 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 140 रुपये और SC/ ST/ OBC/ IRDP उम्मीदवारों को 35 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन आप www.hppolice.gov.in पर कर सकेंगे। भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप इस वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।