10वीं पास के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, यहां निकली है 2939 पदों पर भर्ती
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने ड्राईवरों पदों के लिए भर्ती निकाली है और 2939 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने ड्राईवरों पदों के लिए भर्ती निकाली है और 2939 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार फरवरी तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी हर जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- ड्राईवर
पदों की संख्या- 2939 पद
पे स्केल- 10 हजार प्रति महीना
योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है। साथ ही आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में अधिकतम 38 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- इस वैकेंसी में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को गुजरात में काम करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप वेबसाइट ojas.guj.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद भर्ती अप्लाई करने वाले लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट देख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी 2017
वहीं महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 14247 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों में में ड्राइवर, कंडेक्टर, क्लर्क टाइपिस्ट और अन्य पद शामिल है। भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के अनुसार ही योग्यता तय की गई है। ड्राईवर पद के लिए 10 वीं और लाइसेंस होना जरुरी है, क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए ग्रेजुएशन और अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख लें। साथ ही आयु सीमा भी पद के अनुसार ही तय की गई है, जिसके अनुसार ड्राईवर पद के लिए 24 साल से 38 साल तक के उम्मीदवार, टाइपिस्ट क्लर्क पद के लिए 18 से 38 और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 18 से 33 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।