इस राज्य में आयोग ने निकाली 350 पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2019 है। हालांकि 4 नंबर को दोपहर 1 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 350 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 15 अक्टूबर 2019 से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य के जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। सहायक अभियंता पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
सिविल इंजीनियर के इन पदों पर 15 अक्तूबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए नियत तारीख के अलावा दिन भी है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2019 है। हालांकि 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in के माध्यम से 15 अक्तूबर 2019 से 4 नवंबर 2019 तक ही किया जा सकेगा। यहां मांगी गई आपकी सारी जानकारी देने, आवेदन शुल्क भरने और अप्लीकेशन फॉर्म पूरा भर जाने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। यह आपके आगे की प्रक्रिया के काम आएगा।
ऐसे होगा चुनाव
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू से गुजरना होगा। जिसके बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
बता दें कि, बीते दिनों गुजरात उच्च न्यायालय ने कुल 185 सिविल जज के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। वहीं, गुजरात लोक सेवा आयोग में होर्टिेकल्चर ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। 9 अक्टूबर इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख थी।